मुंबई. शेयर बाजार ने नए वित्त वर्ष और हफ्ते की शुरुआत रिकॉर्ड के साथ की है। सेंसेक्स 186 अंक की बढ़त के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 406 प्वाइंट चढ़कर 39,078.65 पर पहुंच गया। यह अभी तक का सबसे उच्च स्तर है। पिछला रिकॉर्ड 29 अगस्त 2018 का है जब सेंसेक्स ने 38,989.65 का स्तर छुआ था। निफ्टी ने आज 41 अंक ऊपर 11,665.20 से शुरुआत की। इंट्रा-डे में यह 92 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,715.65 पर पहुंच गया।
बाजार में तेजी की 3 वजह
ऑटो, कैपिटल गुड्स और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दर्ज की गई।
विश्लेषकों के मुताबिक दूसरे एशियाई बाजारों की तेजी से भी भारतीय बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हुए।
विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार पैसा लगा रहे हैं। मार्च में उन्होंने 33,980.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
एनएसई पर मेटल इंडेक्स में 1.64% की तेजी
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 6% और वेदांता के शेयर में 5% का उछाल आया। एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.64% का उछाल आया।
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 4% का उछाल
बीएसई पर शेयर 4.04% की तेजी के साथ 134 रुपए पर पहुंच गया। शुक्रवार को 128.80 रुपए पर बंद हुआ था। सोमवार से विजया और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय लागू हो गया है। देना बैंक और विजया बैंक की सभी शाखाएं अब बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी। विलय की योजना के तहत विजया बैंक के शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर मिलेंगे। जबकि देना बैंक के शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे।
9 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 38000 से 39000 तक पहुंचा
14 मार्च को सेंसेक्स 37,754.89 पर बंद हुआ था। 15 मार्च को यह 38,000 के स्तर पर पहुंचा। क्लोजिंग 38,024.32 पर हुई थी। 1 अप्रैल को कारोबार के दौरान यह 39,000 का स्तर पार कर गया। इस तरह 9 कारोबारी सत्रों (18 से 29 मार्च) में सेंसेक्स को 1000 अंकों का फायदा हुआ है। 16-17 मार्च को शनिवार-रविवार थे। 21 मार्च को होली की वजह से शेयर बाजार बंद रहा था।
माेदी ने कहा- ''कुछ दिन पहले ही एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि मैं शौचालय का चौकीदार हूं। मैं इसे गर्व से स्वीकार करता हूं कि मैंने शौचालय की चौकीदारी की है। आपकी गाली मेरे लिए गहना है। जब मैं शौचालय का चौकीदार बनता हूं तो मैं भारत की करोड़ों माता-बहनों की इज्जत का भी चौकीदार बनता हूं।''
दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में एक न्यूज चैनल पर भाजपा और उसके नेताओं से सवाल किए थे। उन्होंने पूछा- प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि मैं चौकीदार हूं। वे किसके चौकीदार हैं महिलाओं के, किसानों के या शौचालय के? मोदी और शिवराज जरा बताएं कि उनकी पार्टी से किसने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। क्या वे हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढाएंगे?
हिंदुस्तान का हीरो चाहिए या पाकिस्तान का?
मोदी ने कहा- ''विदर्भ की जनता से पूछना चाहता हूं- आपके किसकी जरूरत है जो हिंदुस्तान के हीरो हैं उनकी या जो पाकिस्तान के हीरो हैं उनकी? आप मुझे बताइए सबूत मांगने वालों को सबक सिखाना चाहिए या नहीं। यह वही कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में भीड़ को शहीदों के स्मारक को जूते से रौंदने की छूट दी थी। इतना ही नहीं, तब की कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने ये भी सुनिश्चित किया था कि आजाद मैदान में हिंसा करने वालों पर कार्रवाई न हो।''
बाजार में तेजी की 3 वजह
ऑटो, कैपिटल गुड्स और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दर्ज की गई।
विश्लेषकों के मुताबिक दूसरे एशियाई बाजारों की तेजी से भी भारतीय बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हुए।
विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार पैसा लगा रहे हैं। मार्च में उन्होंने 33,980.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
एनएसई पर मेटल इंडेक्स में 1.64% की तेजी
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 6% और वेदांता के शेयर में 5% का उछाल आया। एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.64% का उछाल आया।
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 4% का उछाल
बीएसई पर शेयर 4.04% की तेजी के साथ 134 रुपए पर पहुंच गया। शुक्रवार को 128.80 रुपए पर बंद हुआ था। सोमवार से विजया और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय लागू हो गया है। देना बैंक और विजया बैंक की सभी शाखाएं अब बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी। विलय की योजना के तहत विजया बैंक के शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर मिलेंगे। जबकि देना बैंक के शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे।
9 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 38000 से 39000 तक पहुंचा
14 मार्च को सेंसेक्स 37,754.89 पर बंद हुआ था। 15 मार्च को यह 38,000 के स्तर पर पहुंचा। क्लोजिंग 38,024.32 पर हुई थी। 1 अप्रैल को कारोबार के दौरान यह 39,000 का स्तर पार कर गया। इस तरह 9 कारोबारी सत्रों (18 से 29 मार्च) में सेंसेक्स को 1000 अंकों का फायदा हुआ है। 16-17 मार्च को शनिवार-रविवार थे। 21 मार्च को होली की वजह से शेयर बाजार बंद रहा था।
माेदी ने कहा- ''कुछ दिन पहले ही एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि मैं शौचालय का चौकीदार हूं। मैं इसे गर्व से स्वीकार करता हूं कि मैंने शौचालय की चौकीदारी की है। आपकी गाली मेरे लिए गहना है। जब मैं शौचालय का चौकीदार बनता हूं तो मैं भारत की करोड़ों माता-बहनों की इज्जत का भी चौकीदार बनता हूं।''
दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में एक न्यूज चैनल पर भाजपा और उसके नेताओं से सवाल किए थे। उन्होंने पूछा- प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि मैं चौकीदार हूं। वे किसके चौकीदार हैं महिलाओं के, किसानों के या शौचालय के? मोदी और शिवराज जरा बताएं कि उनकी पार्टी से किसने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। क्या वे हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढाएंगे?
हिंदुस्तान का हीरो चाहिए या पाकिस्तान का?
मोदी ने कहा- ''विदर्भ की जनता से पूछना चाहता हूं- आपके किसकी जरूरत है जो हिंदुस्तान के हीरो हैं उनकी या जो पाकिस्तान के हीरो हैं उनकी? आप मुझे बताइए सबूत मांगने वालों को सबक सिखाना चाहिए या नहीं। यह वही कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में भीड़ को शहीदों के स्मारक को जूते से रौंदने की छूट दी थी। इतना ही नहीं, तब की कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने ये भी सुनिश्चित किया था कि आजाद मैदान में हिंसा करने वालों पर कार्रवाई न हो।''
Comments
Post a Comment